टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीरिया में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. यह हमला सेना की बस पर किया गया. जिसमें कम से कम 18 सैनिकों की मौत हो गई. यह हमला दमिश्क के पास हुआ. एएफपी न्यूज एजेंसी ने राज्य मीडिया के हवाले से बताया कि हाल के दिनों में सीरियाई सरकार के सैनिकों के खिलाफ हुए हमलों में ये सबसे बड़ा हमला है. सीरिया के दमिश्क में लगातार इस तरह के हमले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार हमलावर बसों को निशाना बना कर हमला कर रहे हैं. हालांकि, सैनिक के बसों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. 18 सैनिकों की मौत की पुष्टि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने की है.

एक दशक से सीरिया में चल रहा संघर्ष

बता दें कि सीरिया में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष ने हजारों लोगों की जान ले ली है और पूरे देश को तबाह कर दिया है. हालांकि इस जंग में सीरियाई सरकार ने खोए हुए अधिकांश क्षेत्रों पर कामयाबी पा ली है. वहीं बता दें कि पिछले महीने ही ऐसा ही एक हमला अमेरिकी सेना के बेस पर भी किया गया था. अमेरिकी सेना का यह बेस ग्रीन विलेज में था जिसपर रॉकेट से हमला हुआ था. हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था.