टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान लोग अपने लिए साल में दो-तीन ट्रिप प्लान करते है और अपना मूड फ्रेश करने के लिए अपने शहर से दूर घूमने जाते हैं ताकि वहां से रिफ्रेश होकर आएं और अपना अपना काम पूरी एनर्जी के साथ मन लगाकर कर सके. जहां जाकर तरह-तरह के नजारे देखते हैं और प्रकृति से जुड़ते है.इसमे काफी ज्यादा आनंद लेते हैं लेकिन कभी-कभी यह यात्रा सजा भी बन जाती है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घूमने गए युवक को बंदर से पंगा लेना महंगा पड़ जाता है.

बंदर ने लगाई ऐसी क्लास की थम गई सांस

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक पहाड़ पर चढ़ रहा है, उसकी पीठ पर एक बैग है. वहीं रास्ते में उसे एक बंदर दिखता है जिसे वह छेड़ देता है फिर क्या था बंदर मामा गुस्सा होकर युवक की क्लास लगा देते है. जिसके बाद युवक की धड़कन थम जाती है और वह डर जाता है.उसको समझ में नहीं आता है कि वह करें तो क्या करें.

बंदर की हरकत से डर गये सभी लोग

वही वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक बंदर को छेड़ता है तो बंदर उसके पीठ पर रखे बैग का चेन खोल देता है और उसमे रखे हुए समान को निकाल कर धीरे-धीरे बाहर फेंकने लगता है.वही युवक को सभी आस-पास के लोग कुछ भी हरकत ना करने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि जैसा वह कर रहा है वैसा करने दीजिए.

सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है ये वीडियो

आप सभी को तो पता होगा कि बंदर कितने नकलची होते हैं, वह काफी ज्यादा मस्ती करते हैं, उछल कूद करते हैं, लेकिन जब कोई उन्हें छेड़े तो फिर वह उसे छोड़ते भी नहीं है.वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जहां एक युवक को बंदर को छेड़ना इतना महंगा पड़ गया कि बंदर ने उसकी जोरदार क्लास लगाई.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.वही इसे काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है.