टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आजकल युवाओं में नशे की लत तेज़ी से बढ़ रही है. युवाओं को नशे की लत ने इस कदर घेर लिया है कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. शराब, तंबाकू, गांजा, अफीम और नशीले पदार्थों के अलावा, कोकीन, हेरोइन और 'सिंथेटिक ड्रग्स' का इस्तेमाल भी काफ़ी बढ़ गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है. जहां गंज थाना क्षेत्र के एक बड़े होटल में बैठकर एक लड़की ड्रग्स ले रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ‘द न्यूज पोस्ट’ नहीं करता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जींस और टॉप पहने एक लड़की ने पहले एक छोटा पैकेट निकाला और फिर अपने पर्स से पाँच सौ रुपये का नोट निकाला और उसमें नशीला पदार्थ डालकर नशा तैयार करना शुरू कर दिया. नशा तैयार होने के बाद, लड़की उसे चाटती भी दिखाई दे रही है. वीडियो किसी ने कमरे की खिड़की के बाहर से बनाया है.
वहीं इस मामले को लेकर रायपुर शहर के एएसपी लखन पटेल ने मीडिया को बताया कि एक वीडियो सामने आया है. लड़की पाँच सौ रुपये के नोट में कुछ मिलाती हुई दिखाई दे रही है. मामले की जाँच की जा रही है. लड़की की भी तलाश की जा रही है. जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
नशे से रहें दूर
नशा करने वाला व्यक्ति अपनी लत पूरी करने के लिए गलत काम करने लगता है. इसके अलावा, नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण में शामिल गिरोह समाज में असुरक्षा फैलाते हैं. शराब या अन्य नशीले पदार्थों के प्रभाव में वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि होती है. युवा पीढ़ी गलत आदतें अपनाने लगती है, जिससे समाज का भविष्य खतरे में पड़ जाता है. नशे की लत न केवल उनकी शिक्षा और करियर में बाधा डालती है, बल्कि उनके सपनों और सभी संभावनाओं को भी नष्ट कर देती है. नशे की लत के पीछे कई कारण हैं. तनाव, अवसाद, अकेलापन और असफलता के कारण लोग नशे की ओर आकर्षित होते हैं. वहीं दूसरी ओर, रिश्तों से जुड़ी समस्याओं और बेरोजगारी के कारण तनाव के कारण भी युवा नशे का सहारा लेते हैं. कई बार वे दोस्तों के प्रभाव में आकर भी नशा करने लगते हैं.
Recent Comments