TNP DESK लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात आठवीं क्लास एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानिए क्या है मामला

छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल का एक शिक्षक लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था. शिक्षक की प्रताड़ना से छात्रा काफी परेशान रहती थी. छात्रा ने अपने घर वालों को भी इस मामले में बताया था कि शिक्षक उसके साथ गलत हरकत करता है. साथ ही उसे प्रताड़ित और परेशान भी करता है. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा भी किया था. लेकिन फिर भी शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. छात्रा को परेशान करना बंद नहीं किया. इसी वजह से तंग आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली.

शनिवार की सुबह जैसे ही गांव वालों को इस घटना की जानकारी मिली आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. गांव के मुखिया ने भी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस ने ग्रामीणों और मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. अगर शिक्षक दोषी पाए गए तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.