TNP DESK- गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जे जे एम पी नक्सली संगठन के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. जबकि इस दौरान पुलिस को एक एके 47 और दो इंसास रायफल बरामद हुआ है. एसपी हा बिन जमा खुद अभी भी मुठभेड़ में शामिल है.

दअरसल एसपी को गोपनीय सूचना मिली थी कि जे जे एम पी नक्सलियों का दस्ता घाघरा और बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके सहल के जंगल में आया है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए झारखंड जगुआर की टीम के साथ इलाके को घेरने में लगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद जे जे एम पी के नक्सलियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया गया. जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. इस दौरान तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. जिनके पास से तीन हथियार भी बरामद हुआ है. अभी भी पुलिस की टीम जंगल में लगी हुई है. हालांकि मुठभेड़ को देखते हुए पुलिस किसी को घटना स्थल के आसपास जाने से रोक रही है.

वही इसे पूरे राज्य के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि माओवादियों की सक्रियता को रोकने के बाद पुलिस के लिए जे जे एम पी काफी बड़ा सरदर्द बनता जा रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला के एसपी लगातार इनके खिलाफ करवाई कर रहे है. विगत दिनों ही कुछ जे जे एम पी नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं आज की सफलता जे जे एम पी नक्सलियों के जड़ को हिलाने का काम करेगी.

इस अभियान में जिला बल के काफी संख्या में जवानों के साथ झारखंड जगुआर के जवान और डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक के कई अधिकारी शामिल है. एसपी ने बताया कि पूरे घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी कुछ समय बाद दी जाएगी.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह