औरंगाबाद(AURANGABAD): जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जीवन सिंह को राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त रणथभौर रोड स्थित एक होटल में फर्जी आईडी पर रुका हुआ था.बिहार पुलिस के इनपुट के आधार पर मानटाऊन थाना पुलिस ने अभियुक को गिरफ्तार किया है.
24 जून को प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू की हत्या नबीनगर रोड स्टेशन से अपने गांव बड़वान लौटने के दौरान गोली मारकर कर दी गई थी. 21 मई को प्रियांशु की शादी गूंजा कुमारी के साथ हुई थीं.औरंगाबाद पुलिस ने 2 जुलाई को पति प्रियांशु सिंह के हत्या मामले में पत्नी गूंजा कुमारी के साथ दो शूटर जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया था और आज हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त जीवन सिंह को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
Recent Comments