दुमका (DUMKA)झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया. कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा में दुमका के लाल सुजीत हेंब्रम ने सफलता प्राप्त की है. 67वीं रैंक हासिल होने पर उसका चयन झारखंड पुलिस सेवा में हुआ है.

दुमका से मैट्रिक तो बीआईटी सिंदरी से किया बी टेक

सुजीत शिकारीपाड़ा प्रखंड के गणदरकपुर के कालापानी गांव का रहने वाला है. सिदो कान्हु हाई स्कूल से वर्ष 2009 में उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की. शुरू से मेधावी छात्र के रूप में पहचान बनाने वाले सुजीत ने वर्ष 2016 में बीआईटी सिंदरी से मेकेनिकल ब्रांच से बी टेक किया.

पुत्र को है मलाल, पिता नहीं देख पाए सफलता

बी टेक के बाद सुजीत ने सिविल सर्विस की परीक्षा में सफल होने का लक्ष्य बना कर पढ़ना शुरू किया. आखिरकार दूसरी प्रयास में उसे सफलता मिली, लेकिन सुजीत को इस बात का अफसोस है कि इस अवसर पर आज उनके पिता  जीवित नहीं हैं. सुजीत के पिता भुंडा हेंब्रम का आकस्मिक निधन कुछ महीने पूर्व हो गया. पिता की मौत के बाबजूद सुजीत ने हिम्मत नहीं हारी और आज सफलता उसकी कदमों में है.