टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर के सोफिया जिले में आज यानी मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में उत्तर प्रदेश के दो गैर-स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि ग्रेनेड फेंकने के कुछ घंटे बाद ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के निवासी मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है.

दोनों मजदूरों की हुई मौत

वहीं, हमलावर की पहचान एक प्रतिबंधित संगठन, लश्कर-ए-तैयबा, आतंकवादी इमरान बशीर गनी के रूप में की गई है, जिसने शोपियां के हरमन इलाके में ग्रेनेड फेंका. बता दें कि आतंकवादियों ने हरमन शोपियां में हथगोला फेंका, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ताकि आगे कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना दे सके.

शनिवार को कश्मीरी पंडित की हुई थी हत्या

बता दें कि इससे पहले शनिवार को शोपियां के चौधरी गुंड गांव में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.