जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित एक निजी स्कूल की मनमानी देखने को मिली है. जहां सुबह 8 बजे से पैरेंटस मीटिंग बुलाई गई, जहां 10.30 बजे तक सभी पैरेंटस को छोटे छोटे बच्चों के साथ स्कूल के गेट पर खड़ा रखा गया, जिसके बाद पैरेंटस ने स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. यह मामला बिस्टुपुर के बेलडीह स्कूल का है.सभी पैरेंटस का यही कहना है कि ज़ब मीटिंग करनी नहीं थी तो इतनी गर्मी मे छोटे छोटे बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन परिजनों को क्यों बुलाया.
चार घंटे परेशान रहे पैरेंट्स
गर्मी में छोटे छोटे बच्चे और उनके पैरेंटस चार घंटे तक परेशान रहें, उसके बाद हंगामा किया, उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. थक हारकर सभी लोग अपने अपने घर चल गए.
हुआ जोरदार हंगामा
हालांकि सभी पैरेंटस का यही कहना था कि ज़ब मीटिंग करनी नहीं थी तो इतनी गर्मी मे छोटे छोटे बच्चों को लेकर नहीं बुलाना चाहिए था.सभी लोग परेशान होकर अपने घर को चले गए. इस घटना से साफ जाहिर होता है कि सरकार जितने भी दावा करे मगर निजी स्कूल सुधरने का नाम नहीं लेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments