टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर कूड़ेदान में रख कर ले जाने वाले सफाई कर्मी की सेवा बहाल कर दी गई है. यह मामला मथुरा का है. सफाई कर्मी की सेवा 3 दिनों के अंदर ही बहाल कर दी गई. मामला सामने आने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. सफाई कर्मियों के संगठन ने चेतावनी दी थी कि संबंधित सफाई कर्मी की अगर सेवा बहाल नहीं की गई तो शहर में साफ सफाई का काम ठप कर दिया जाएगा. इधर नगर निगम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सफाई कर्मी अपनी इस गलती पर शर्मिंदा है .उसने माफी भी मांगी है. इसलिए सेवा बहाल की जाती है. मामला नगर निगम के एक सफाई कर्मी का पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर कूड़ेदान में ले जाने से जुड़ा है.
मथुरा में सफाई कर्मी की नौकरी हुई बहाल, क्या था मामला मोदी और योगी से जुड़ा हुआ,जानिए
.jpeg)
Recent Comments