मोतिहारी(MOTIHARI): नेपाल बॉडर रक्सौल के रास्ते मानव तस्कर के द्वारा हिन्दू लड़की को बुर्का पहना नेपाल ले जाने के क्रम में एसएसबी 47 बटालियन मानव तस्करी रोधी इकाई एवं प्रयास जुबेनाइल सेंटर पुर्वी चम्पारण के साथ स्वच्छ रक्सौल के द्वारा रेस्क्यू किया गया. रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में मानव तस्कर के द्वारा नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहना ले जा रहा था, तभी बार बार नाबालिग लड़की बुर्के को संभाल रही थी तो एसएसबी 47 बटालियन को शंका हुआ जिसके बाद मानव तस्कर एवँ नाबालिग लड़की से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फसा नाबालिक लड़की को शादी का पर्लोभन दे सीतामढ़ी से बुला चार दिनों तक बेतिया में रखा गया साथ ही मानव तस्कर शादी का प्रलोभन दे लगातार योन शोषण करता रहा. अब शादी नेपाल के हथौड़ा जाकर करने की बात बता बुर्का पहनाकर नेपाल ले जा रहा था.

शक होने पर सब 47 बटालियन के इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई 

सब 47 बटालियन के इंस्पेक्टर विकास कुमार के द्वारा नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया तो परिजन बताएं लड़की घर से गायब है जिस मामले में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना कांड संख्या 189/25 अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है.मानव तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के मोहम्मद जहांगीर के रूप में किया गया है.

पढ़ें कैसे बहला फुशलाकर किया जाता था अत्याचार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की को पूर्वी चंपारण जिला निवासी मोहम्मद जहांगीर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा शादी एवं नौकरी का प्रलोभन देकर 21 अगस्त को घर से भगा कर बेतिया चार दिनों तक रखा जहां लड़की को शादी का प्रलोभन दे बार-बार नाबालिक लड़की के साथ साथ यौन शोषण भी किया.अब नाबालिक लड़की को नेपाल के हथौड़ा ले जाने के क्रम में इंडो नेपाल बॉडर रक्सौल में पकड़ा गया.इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए एसएसबी 47 बटालियन मानव तस्करी रोधी इकाई एवं प्रयास जूविनाइल सेंटर पूर्वी चंपारण के साथ स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा हरैया थाना को सौंप दिया है.

पढ़े थानाध्यक्ष ने क्या जानकारी दी है

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है नाबालिक लड़की एवं मानव तस्कर को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना को सूचना दे बुलाया गया है आते ही नाबालिक लड़की फ्रॉम मानव तस्कर मोहम्मद जहांगीर को सौंप दी जाएगी.