पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL): मुर्शिदाबाद नौदा थाना इलाके के शिव नगर टियाकाटा में नदिया जिले के नारायणपुर स्थित दो नंबर ग्राम पंचायत के माइनॉरिटी सेल के तृणमूल ब्लॉक परेसीडेंट मोतिरुल शेख के ऊपर गोली और बम से हमला किया गया. हमले के उन्हें आनन फानन में असपताल में भर्ती कराया गया. बुरी तरह घायल मोतिरुल शेख के इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है की इलाके में तृणमूल के दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद दोनों गुटों ने किया. एक दूसरे के ऊपर बम और गोलियों से हमला किया. घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की टीम पहुंची. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मामले की जांच हो रही है. बताया जा रहा है की मोईनुरुल शेख की पत्नी नदिया जिले के नारायणपुर दो नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान है.
मुर्शिदाबाद में तृणमूल नेता के ऊपर बम और गोलियों से हमला, इलाज के दौरान मौत
मुर्शिदाबाद नौदा थाना इलाके के शिव नगर टियाकाटा में नदिया जिले के नारायणपुर स्थित दो नंबर ग्राम पंचायत के माइनॉरिटी सेल के तृणमूल ब्लॉक परेसीडेंट मोतिरुल शेख के ऊपर गोली और बम से हमला किया गया.

Recent Comments