टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात में फिलहाल विधानसभा का चुनाव चल रहा है.राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बड़े-बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार में आ रहे हैं, जा रहे हैं. लेकिन इस बीच जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. यह भी एक चुनावी मुद्दा बन गया है.
राहुल गांधी ने गुजरात सरकार पर लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक इलाके में सोमवार शाम दो ऑटो रिक्शा ड्राइवर रफीक धोधारी और भरत पिधरिया ने शराब पी थी, उसके बाद उनकी मौत हो गई. एडिशनल डीजीपी राजकुमार पांडियन ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. इधर इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि 'नशे में' थी. राहुल गांधी ने कहा कि यह ड्राई स्टेट है फिर भी यहां जहरीले शराब बिक रही है और लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि यह दिखावे की शराबबंदी है. राज्य की भाजपा सरकार रोजगार नहीं दे सकी है बल्कि जहर परोस रही है. भाजपा ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है. जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करेगी.
Recent Comments