रांची(RANCHI): केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंगलवार 12 जुलाई को देवघर पहुंचेंगे. आपको बता दें कि सिंधिया कोलकत्ता से देवघर के लिए पहली फ्लाइट जो निर्धारित की गई है, उसी विमान से देवघर पहुंचेंगे. उनके साथ मंत्रालय के कई लोग भी उस विमान में मौजूद रहेंगे.
ये भी देखें- नए संसद भवन में अशोक स्तंभ चिह्न का पीएम मोदी ने किया अनावरण, जानिए क्या है खास
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन के सिलसिले में देवघर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि वे भी कल देवघर जायेंगे. उन्होंने कहा है कि झारखंड का दूसरा हवाई अड्डा देवघर होगा, देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम केंद्रीत क्षेत्रीय पर्यटन और समृद्धि के नये युग की शुरुआत करेगा.
Recent Comments