टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया है.इस अवसर पर उन्होंने संसद भवन के निर्माण में कार्यरत श्रमिकों से भी मुलाकात की.उनके कार्यों की तारीफ की. पीएम ने नए संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण किया.इस प्रतीक स्तंभ का वजन 9500 किलोग्राम है और यह कांस्य से निर्मित है. इस क्रम में पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.