टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया है. बाइडेन ने यह बात व्हाइट हाउस में डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही. आपको बता दें कि अमेरिका ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के साथ लड़ाकू विमानों की डील की है और आज बाइडेन पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बता रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान विदेश से मिलने वाले सैन्य हथियारों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारत के खिलाफ करता है.

45 करोड़ डॉलर का हुआ था सौदा

दरअसल, अमेरिका ने आठ सितंबर को ही बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलटते हुए पाकिस्तान को एफ-16 फाइटर जेट के लिए 45 करोड़ डॉलर (3,651 करोड़ रुपये) के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी थी. बाइडेन के इस फैसले को भारत के लिए झटका माना जा रहा था.

भारत ने जताई थी आपत्ति

अमेरिका के द्वारा सैन्य सहायताओं के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिकी समकक्ष लायड आस्टिन को फोन कर भारत के हित प्रभावित होने की बात कही थी. इसके बाद अमेरिका के सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने कहा था कि पाकिस्तान के लिए स्वीकृत सहायता भारत को किसी प्रकार का संदेश देने के लिए नहीं है. यह सहायता अमेरिका के हितों को ध्यान में रखते हुए और पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग के अंतर्गत स्वीकृत की गई है. इससे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की भी सुरक्षा होगी.