टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संसद का मॉनसून सत्र जारी है. आज सत्र का सातवां दिन है. आज का दिन भी हंगामेदार रहा. विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. इस हंगामे के बाद राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेन्ड कर दिया गया. इस हंगामे का नतीजा ये रहा कि पहले एक घंटे के लिए और फिर बाद में पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इन सांसदों को किया गया सस्पेन्ड

राज्यसभा से जिन सांसदों को सस्पेन्ड किया गया, उनमें सुष्मिता देव, डॉ. शांतनु सेन और डोला सेन के अलावा मौसम नूर, शांता छेत्री, नदीमुल हक, अभी रंजन विश्‍वास (सभी तृणमूल कांग्रेस) के अलावा ए. रहीम और शिवदासान (वामदल), कनिमोझी (डीएमके), बीएल यादव (टीआरएस) और मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला का नाम शामिल है. इन नामों में गौर करने वाली बात ये है कि इन नामों में कांग्रेस का कोई सांसद नहीं है. सस्पेन्ड किये सांसदों में तृणमूल, DMK, TRS और CPI के कुल 19 सांसद निलंबित किए गए हैं.

बता दें कि राज्यसभा से पहले लोकसभा से भी सांसदों को सोमवार को सस्पेन्ड किया गया है. लोकसभा में भारी हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के चार सदस्यों को सस्पेन्ड कर दिया गया है.