टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - नागर विमानन  महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइन के पायलट की लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है.स्पाइसजेट के एक विमान के खराब मौसम में गंभीर रूप से हिलने-डुलने यानी जर्क और इस कारण कई यात्रियों के घायल होने की घटना के मामले में पायलट की लाइसेंस निलंबित कर दी गई है.

 विमान में 195 लोग सवार थे

विमानन नियामक ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि कई नियमों के उल्लंघन की वजह से स्पाइसजेट के विमान के प्रमुख पायलट की लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है. स्पाइसजेट का विमान एक मई को मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान पर था. उस दौरान विमान के गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आने से उसमें सवार 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गए थे. इस विमान में दो पायलट और चालक दल के चार अन्य सदस्यों समेत 195 लोग सवार थे.

लाइसेंस निलंबित करने के कई कारण

मालूम हो कि स्पाइसजेट विमान के इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो कर रहा था. डीजीसीए के अनुसार पायलट खराब मौसम की स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता था.यहां पर लापरवाही बरती गई. लाइसेंस निलंबित करने के कई और कारण हो सकते हैं.