टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव के बाद लिज ट्रस नई प्रधानमंत्री बनी थी. प्रधानमंत्री बने उन्हें 40 दिन ही हुए हैं कि उनकी कुर्सी डगमगाने लगी है. उनकी पार्टी के अंदर से ही उनके खिलाफ सुर उठने लगे हैं और माना जा रहा है कि 24 अक्टूबर तक उन्हें पीएम पद से हटाया जा सकता है. उनके खिलाफ 100 से ज्यादा सांसद अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. ऐसे में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री उम्मीदवार ऋषि सुनक की फिर से दावेदारी मजबूत हो रही है. सटोरियों की मानें तो ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. लेकिन पहले ये समझते हैं कि क्यों प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में आ गई है.  

क्यों हो रहा प्रधानमंत्री ट्रस का विरोध

दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी के बागी सांसदों का मानना है कि पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन की जरूरत है. वहीं बहुत से सांसदों का ये भी मानना है कि बतौर प्रधानमंत्री ट्रस जनता के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाई. ट्रस सरकार द्वारा पेश किया गया मिनी बजट सरकार के खिलाफ ही पलटवार साबित हुआ है. इसके अलावा सांसदों का मानना है कि वित्तमंत्री क्वासी को बर्खास्त करने से भी जनता के बीच गलत संदेश गया है. इसलिए ट्रस को तुरंत इस्तीफा दे देनी चाहिए.   

ऋषि सुनक क्यों बने पहली पसंद

ब्रिटेन अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ब्रिटिश पाउंड डॉलर के मुकाबले न्यूनतम स्तर पर है. ईंधन के दामों में काफी वृद्धि हुई है. इससे मिडल क्लास में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है. ऐसे में लोगों के गुस्से को देखते हुए सांसदों का भरोसा ऋषि सुनक के ऊपर बढ़ गया है. क्योंकि सुनक का समर्थन करने वाले सांसदों का मानना है कि वित्तीय मामलों में सुनक की समझ और उनकी नीतियों का वर्तमान में कोई भी कंजरवेटिव पार्टी का सांसद मुकाबला नहीं कर सकता है. ऐसी स्थिति में सुनक ही ब्रिटेन को इस आर्थिक संकट से निकाल सकते हैं. इसलिए पार्टी के सांसद ऋषि सुनक को नेतृत्व सौंपना चाहते हैं. ब्रिटेन में ट्रस की सरकार गिरने की आशंका सट्टा मार्केट भी जता रहा है. सट्टेबाज दांव लगा रहे हैं कि ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनेंगे.