गुमला (GUMLA) - झारखंड में सत्ता में होने के बाद भी अपनी जनता के बीच कमजोर होती पकड़ को देखते हुए गुमला जिला में कांग्रेस द्वारा कई मामलों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी की जा रही है. गुमला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रोशन ने कहा कि आगामी 14 नवम्बर से पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी वादी तरीके से गांव में जाकर लोगों से मिलकर बीजेपी के कारण मंहगाई के बढ़ने के मुद्दों पर केंद्र को घेरेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को कांग्रेस से जोड़ने की कवायद की जायेगी.

लगातार बढ़ रही महंगाई

कांग्रेस नेत्री पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार गरीबों पर बोझ दे रही है. वहीं उनसे जब राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसको लेकर वित्त मंत्री मंथन कर रहे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि राज्य में विकास योजना धीमी गति से चल रही है तो उन्होंने भी माना कि जिस रफ्तार से काम होना चाहिए उस रफ्तार से काम नही हो रहा है. हालांकि उसको लेकर उन्होंने राशि की कमी को कारण बताया. इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण लगातार लोग बेरोजगार हो रहे हैं.  उन्हें रोजगार देने की योजना बनाई जाए अन्यथा लोगों को काफी दिक्कत होगी.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला