दुमका(DUMKA) - बाबा बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिव गंगा घाट में छठ व्रतियों के लिए नगर पंचायत की ओर से तैयारी पूरी कर दी गई है. बासुकीनाथ केनगर पंचायत के सभी छठ घाटों का नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी ने निरीक्षण किया. कहा कि आने वाले छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसको लेकर खुद हर छठ घाट का निरीक्षण कर रही हूं. चूंकि ज्यादातर छठ करने वाली महिलाएं होती हैं, ऐसे में एक महिला होने के नाते मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है.

मौके पर पूनम देवी ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी घाटों पर नगर कर्मी मौजूद रहेंगे. सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाएगा.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका