गिरीडीह (GIRIDIH) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गिरिडीह स्थित डीवीसी कार्यालय में लोड शेडिंग बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल मचाया. लोगों की भीड़ को देखते हुए डीवीसी के अधिकारी जनता की इस मांग के आगे झुके और कहा कि अगले तीन दिनों तक कोई लोड शैडिंग नहीं होगी. बता दें कि डिवीसी द्वारा गिरिडीह के कमांड एरिया में लोड शेडिंग करने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी जिसके कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित चल रही थी. फलस्वरूप, शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. धरना प्रदर्शन को देखते हुए डीवीसी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर देवेंद्र कुमार दुबे ने प्रदर्शनकारियों को समझाया तथा आश्वासन दिया कि अगले तीन दिनों तक कोई लोड शेडिंग नहीं होगी, तब जाकर प्रदर्शनकारी माने.
इस दौरान झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए धरना प्रदर्शन किया है जो सफल रहा. उन्होंने कहा कि लोड शेडिंग के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहती थी जिसके कारण शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वही छठ पूजा भी सामने है अगर डीवीसी लोड शेडिंग करते रहती तो छठ पूजा में रोशनी की कमी होती और छठ व्रतियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. इस दौरान काफी संख्या में शहरवासियों तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह
Recent Comments