धनबाद (DHANBAD) - धनबाद के बरवाअड्डा थाना के कुर्मीडीह आम्रपाली अस्पताल के पास पिछले एक नवंबर को घटित लूट की घटना का उद्भेदन करने का मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने दावा किया. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूटी गई राशि में से 28 हज़ार की रकम के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा गया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
बैंक कर्मी से लूट का मामला
बता दें कि 01 नवंबर 21 को एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मी झरी महतो को बरवाअड्डा के कुर्मिडीह के आगे आम्रपाली अस्पताल के पास गोली मारकर उसके पास से 8 लाख नगदी, चार मोबाइल और एक लैपटॉप लेकर बदमाश भाग गए थे. इस घटना को पुलिस ने चुनौती पूर्वक लिया और एक हफ्ते में ही कांड का खुलासा करने में सफल हो गई.
सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास
एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रजाउल अंसारी, मो सरफराज अंसारी, दशरत महतो शामिल हैं. सभी अपराधी लोकल हैं और इनका आपराधिक इतिहास रहा है. इस घटना का मास्टरमाइंड कुख्यात दशरथ महतो है और पश्चिम बंगाल के मुथू फाइनेंस के लूट कांड का आरोपी भी रहा है. वह यहां एक लोकल गैंग बना लिया था और अपराध को अंजाम देने के लिए बिहार से भी अपराधियों को भी बुलाया था. खुद भी बाहर जाकर अपराध करता था.
छापामारी टीम को ऐसे मिली सफलता
एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी कमल कटेसरिया स्कूल के पास लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए अपराधियों ने एयरटेल कर्मी से लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अन्य फ़रार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए तीनों अपराधियों की तालशी में पुलिस को लूट के 28 हजार सहित एक देसी पिस्टल, चार ज़िंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं दो मोटरसाकिल बरामद किए गए. इस कांड के उद्भेदन टीम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ,इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, दरोगा सुमन कुमार ,रोहित कुमार सिंह, विकाश कुमार ,नंदू कुमार पल शामिल थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments