रांची (RANCHI) :  बीते 22 दिनों से  झारखंड  मंत्रालय गेट  के ठीक सामने हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अनुसूचित कई जिलों में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है. वे नियुक्ति की बाट जोह रहे ये अभ्यार्थी  धरना देने को मजबूर हैं. त्यौहार का मौसम धरना के साथ गुजर रहा. जहां दीवाली बीत गई, वहीं अथ्यर्थी रोड पर पवित्रता का पर्व छठ पूजा करने को मजबूर हैं.

रोज गुजरते मंत्री-विधायक

 जिस रास्ते पर ये अभ्यार्थी धरना दे रहे हैं, उसी रास्ते से आए दिन राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, विधायक नेता गुजरते हैं. लेकिन किसी ने रुककर इनकी सुध नहीं ली. अभ्यर्थी आफताब आलम का कहना है कि हम लोग प्रताड़ना झेल रहे हैं. सुबह-शाम बैठे रहते हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. बड़े ही शिद्दत से राज्य के युवाओं ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री चुना. आफताब आलम ने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री यह याद रखें, यही युवा तख्ता पलटने का माद्दा रखते हैं. 

पवित्रता का पर्व सड़क पर 

त्यौहार का सीजन चल रहा है. छठ की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है. लेकिन इन सबसे इतर ये अभ्यर्थी अपने घर -बार  को छोड़कर रोड पर धरना देने को विवश हैं. आलम यह है कि एक अभ्यर्थी द्वारा छठ पूजा भी  किया जा रहा.  कई अभ्यर्थियों द्वारा भिच्छाटन कर  पैसा एकत्रित किया जा रहा. वहीं छठ कर रहे अभ्यर्थी नागेश्वर राम ने न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए  कहा कि दीपावली गुजर गई. अब छठ पूजा है. लेकिन घर पर छठ ना कर हम यहां छठ कर रहे, क्योंकि हम मजबूर हैं. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हमारी बातों पर गौर किया जाए. छठ पूजा एक बड़ा पर्व है बड़े ही आस्था  के साथ मनाया जाता है छठ मैया हमारी बात जरूर सुनेगी.

  बहरहाल,  झारखंड मंत्रालय के सामने टीजीटी के सफल अभ्यर्थियों का धरना जारी है. जबतक इनकी  मांगें पूरी नहीं होती, तब तक यह धरना जारी रहेगा. सफल अभ्यर्थी 4 साल से लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. पूर्वर्ती  रघुवर सरकार में इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई. अब इन्हें वर्तमान हेमंत सोरेन  सरकार से नियुक्ति की आशा है.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची