धनबाद(DHANBAD): अपने निजी कार्यक्रम से धनबाद के निरसा पहुंचे सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण एवं खेल पर्यटक मंत्री हाफिजुल हसन ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि आगामी 16 नवंबर से मुख्यमंत्री आमंत्रण कप का अयोजन होगा. पंचायत से लेकर जिला व राज्य स्तर पर इसका आयोजन होने जा रहा है. इसी वर्ष मार्च 2021 में हमारी सरकार ने 40 हॉकी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया है. झारखंड सरकार का लक्ष्य ये भी है कि प्रत्येक विधानसभा व जिला स्तर पर एक खेल स्टेडियम बनाया जाए. उन्होंने कहा कि पिछली रघुवर सरकार ने खेल की दिशा में कोई ख़ास काम नहीं किया था जबकि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार खेल एवं पर्यटन पर काफी गंभीर है और हर बिंदुओं पर अपना कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मुद्दे के जवाब में मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग तो एक सरकारी प्रक्रिया है किंतु पिछली रघुवर सरकार में जितना ट्रांसफर व पोस्टिंग का काम किया गया है उसकी तुलना में तो वर्तमान में कुछ भी नहीं किया गया.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड(धनबाद)
Recent Comments