गुवा (GUWA) : आजसू पार्टी के सारंडा मंडल सचिव कृष्णा कुम्हार एवं कोषाध्यक्ष मदन सुरीन ने सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 6 गांव लेम्बरा, चुरगी, जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, कुम्बिया एवं दुबिल गांव का दौरा किया. स्थानीय लोगों से रूबरू हुए. उनकी समस्याएं सुनी और निदान के लिए यथा संभव प्रयास का आश्वासन दिया.
कृष्णा कुम्हार एवं मदन सुरीन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही ग्रामीणों के बीच कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड-19 किट जैसे मास्क, सेनीटइजर, साबुन, हैंडवास वितरण किया. ग्रामीणों को ग्राम सभा करने के लिए दरी का भी वितरण किया गया.
Recent Comments