धनबाद (DHANBAD) : जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बलियापुर थाना क्षेत्र के सावलापुर आदिवासी टोला में दो आदिवासी परिवारों ने अपने परंपरागत सरना धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है. शिवनी देवी और श्यामपद टूडू समेत एक अन्य महिला ने आदिवासी सरना धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों की माने तो उन्होंने खुद की मर्जी से ईसाई धर्म स्वीकार किया है. उन्हें ईसाई धर्म स्वीकार के लिए किसी तरह का कोई दबाव या लोभ व प्रलोभन नहीं दिया गया है. ईसाई धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की माने तो इनकी तबीयत पहले खराब रहती थी. ईसाई धर्म अपनाने के बाद इनकी तबीयत में सुधार हुआ है. अब वे ईसाई धर्म में ही आगे जीवन बिताना चाहते हैं. किसी के दबाव में आकर वे ईसाई धर्म को नहीं छोड़ना चाहते है. आदिवासी संथाल समाज को जब मामले की जानकारी मिली तो पूरे समाज की एक बैठक बुलाई जहां सार्वजनिक पंचायती हुई. आदिवासी सरना समाज की पंचायती के बाद धर्म परिवर्तन करने वाले दोनों परिवारों को गांव में हुक्का पानी बंद करने का निर्णय हुआ. इसके साथ ही उन्हें गांव से बाहर करने की भी तैयारी है.

ईसाई धर्म नहीं छोड़ने पर किया जाएगा गांव से बेदखल

संथाल आदिवासी सरना समाज के नेता रविश्वर मरांडी ने बताया कि ईसाई मिशनरीज के लोगों के द्वारा आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया जा रहा है. गांव के ही दो आदिवासी परिवारों को प्रलोभन के माध्यम से उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है. जिसका आदिवासी संथाल समाज पुरजोर विरोध करता है. यदि ईसाई धर्म छोड़कर वे पुनः सरना आदिवासी धर्म नहीं अपनाते हैं तो उन दोनों परिवारों को गांव से बेदख़ल कर दिया जाएगा. इधर भाजपा नेता अरविंद पाठक ने ईसाइयों द्वारा आदिवासी समाज के गरीब भाइयों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिए जाने की घटना को साज़िश बताया और कहा कि इसी तरह हमारे आदिवासी हिन्दू भाइयों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसे अविलंब रोका जाये. पिछली रघुवर सरकार इसको लेकर सख़्त थी लेकिन वर्तमान में वैसा सख्ती दिख नहीं रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर धनबाद एसएसपी ने बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी और सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह को मामले की पड़ताल करने का आदेश दिया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने The news post को बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड(धनबाद)