पाकुड़ (PAKUR) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में मंगलवार को मांझी परगना लाहन्ती वैसी व संथाल परगना जागवार वैसी ने संयुक्त रूप से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान जितेंद्र मुर्मू कर रहे थे. प्रदर्शन में पैसा कानून लागू करो, अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव रद्द करो, आदिवासियों के अधिकारों को छीनना बंद करो, मांझी परगना जिंदाबाद, ग्राम सभा जिंदाबाद, स्वशासन व्यवस्था लागू करो, पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों को पालन करों, आदिवासी एकता जिंदाबाद, अबुआ दिसोम, अबुआ राज जिंदाबाद, पंचायत राज नहीं चलेगी जैसे कई नारे भी लगाए गए.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्था को बताया भारतीय संविधान के खिलाफ
मांझी परगना लाहन्ती बैसी के सदस्यों ने बताया कि पांचवी अनुसूची के अनुसूचित क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्था को भारतीय संविधान के खिलाफ बताया. यहां पर पांचवी अनुसूची के प्रावधान लागू हैं. इसलिए अनुसूचित क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव असंवैधानिक है. झारखंड सरकार जल्द संसदीय कानून पेसा एक्ट 1996 के नियमावली को तैयार कर स्वच्छ एवं शांति शासन व्यवस्था स्थापित करें. अगर झारखंड सरकार पैसा एक्ट का अनुपालन नहीं करती है और आदिवासियों के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को नष्ट करती है तो आदिवासी समाज और संगठन सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मुर्मू, सचिव शिखर सोरेन, कोषाध्यक्ष बबलू मरांडी, कमलाकांत मुर्मू, कीनू हेम्ब्रम, स्टीफन मरांडी, अल्फ्रेड सोरेन, मार्ग बास्की, बबलू मरांडी, मनोज किस्कू, लीलू सोरेन सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे.
रिपोर्ट: राजेश कुमार महेशपुर(पाकुड़)
Recent Comments