दुमका(DUMKA):  दुमका में लोक आस्था का महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. शहर की तमाम छठ घाट सजधज कर तैयार है. अगर हम बात करें खूंटा बांध छठ घाट की तो यहां की सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा यहां का डेकोरेशन किया जाता है. वैसे तो यहां छठ की शुरुआत कब से हुई यह पता नहीं लेकिन व्यवस्थित रूप से यह 61वा वर्ष है जब खूंटा  बांध कर पूजा समिति द्वारा छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आप भी देखें यहां की आकर्षक सजावट है.