सरायकेला (SARAIKELA) : जिले के कोलडीपी के समीप सड़क से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में एक 41 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की गई है. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान आदित्यपुर के बंतानगर निवासी बादल महाली के रूप में की गई, जो घटनास्थल के समीप ही पेटुवा ढाबा में काम करता था. इस संबंध में बताया गया कि मृतक बादल काली पूजा पूर्व काम छोड़कर जा चुका था. वहीं इस घटना के बादमृतक की पत्नी का बुरा हाल है.

मृतक के पास से मोबाइल और डायरी गायब

मृतक की पत्नी सानो महाली द्वारा बताया गया कि उन्डों के दो बच्चे हैं. पति-पत्नी विगत 15 साल से अलग-अलग रह रहे थे. बेटी पूनम मां के साथ रहती है जबकि बेटा अमन हजारीबाग में रहता है. वर्तमान में सानो कंपनी में काम कर अपने परिवार का गुजारा चला रही है जबकि पूर्व में मृतक बादल भी कंपनी में काम किया करता था. शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद बादल बीते दो महीने से पेटुवा ढाबा में काम कर रहा था. काली पूजा में अपने परिवार से मिलने वह बंतानगर आया था और दीपावली की सुबह हंसी खुशी ढाबा में काम पर वापस जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद बादल के छोटे भाई ने उसे गाड़ी पर चढ़ाया था. सानों बताती है कि बादल के पास हमेशा उसकी कीपैड वाली मोबाइल और पर्सनल डायरी रहती थी जो उसकी मौत के बाद नहीं मिली है. इस संबंध में मृतक की पत्नी सानो की शिकायत पर सरायकेला थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला