गढ़वा (GADHWA) जिला के सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधिक घटना घटने से पहले ही तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल, कारतूस के साथ मोबाइल व बाइक बरामद की है.
गढ़वा जिला एसपी अंजनी कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि सोनपुरवा बस स्टैंड मे तीन संदिग्ध अपराधी हथियार के साथ पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम गठितकर छापेमारी करने आदेश दिया. जब पुलिस सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची तो वहां पहले से मौजूद तीन संदिग्ध पुलिस को देखते ही भागने लगे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया और पूछताछ की तो संतोषजनक जबाव नहीं मिल सका. जिसके बाद तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद की. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने लूट की योजना बनाने की बात कही. पुलिस ने तीनों आरोपी को हथियार,कारतूस, बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सदर थाना पुलिस तीनों आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर आगे की छानबीन मे जुट गई. गिरफ्तार आरोपी में मुकर्रम खान, राजा खान व रवि पासवान शामिल है. सभी सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. छापेमारी टीम मे डीएसपी अवध कुमार के साथ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस ने छठ पर्व के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कर रही है.
Recent Comments