रामगढ़ (RAMGARH) : छठ महापर्व को लेकर पूरे राज्य में छठव्रती बड़े उत्साह से छठ महापर्व मना रहे हैं. इसी बीच जिले के दुलमी प्रखंड के पैतृक निवास होहद में स्थानीय विधायक ममता देवी भी छठ पूजा कर रही हैं. उन्होंने छठ पूजा को लेकर गेहूं सुखाया. उन्होंने कल खरना किया और विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगल कामना भी की. साथ ही उन्होंने अपने घर के आंगन में प्रसाद के लिए गोतनी के साथ गेंहूं सुखाया. उन्होंने नहाय खाय के बाद मंगलवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू कर दिया है. शाम में छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद ही अपना उपवास तोड़ेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments