गुमला(GUMLA): गुमला जैसे आदिवासी बहुल इलाके में भी छठ का उत्साह काफी चरम पर देखने को मिल रहा है. छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है जिसका नजारा रात में काफी आकर्षक दिख रहा है. जिला मुख्यालय में मुख्य रूप से चार छठ घाट है जिसमे सिसई रोड स्तिथ घाट में प्रशासन द्वारा लगाया गया फाउंटेन लोगो के लिए विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस स्थल पर काफी संख्या में लोग छठ करने के लिए आते हैं. इसे लेकर स्थानीय छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूरे घाट पर काफी आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.
प्रशासन का सहयोग भी लगातार मिलता है
छठ घाट समिति के सदस्य सोनू कुमार की मानें तो काफी लंबे समय से इस छठ घाट पर पूजा होती आ रही है. पहले उनके बड़े भाइयों द्वारा व्यवस्था की जाती थी पर अब वे लोग एक टीम बनाकर व्यवस्था कर रहे हैं. सिसई रोड छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत दो साल से कोरोना के कारण छठ का उत्साह प्रभावित था. इसलिए इस बार काफी उत्साह के साथ उन लोगों द्वारा व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रात भर यहां भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें लोग पूरी तरह से झूमते हुए नजर आते हैं. वहीं उन लोगो ने कहा कि इस कार्य मे प्रशासनिक सहयोग भी पूरा मिलता है जिससे उनका उत्साह काफी बढ़ा हुआ रहता है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला
Recent Comments