गुमला (GUMLA) : जिला में छठ महापर्व के पहले अर्ध्य को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. इसको लेकर आज अहले सुबह से महिलाओं द्वारा छठ का महाप्रसाद यानि ठेकुआ श्रद्धा और पवित्रता के साथ तैयार हो रहा. वहीं छठ व्रतियों द्वारा सूप दउरा को तैयार किया जा रहा है.
सहयोग का पर्व
गुमला जिला में छठ महापर्व का उत्साह चरम पर है. सुबह से ही गर्म घी में गेंहू-गुड़ से बने ठेकुआ के तलने की सुगंध घर-घर से आ रही. इस काम में आसपास के कई लोगों द्वारा मदद किया जा रहा है. सहयोग करने वाली महिला सुनीता मिश्रा कहती हैं कि मेरा मानना है कि इस तरह से सहयोग करने मात्र से हमें छठी मैया का आशीर्वाद मिलेगा.
वहीं आज होने वाली पहली अर्ग को लेकर छठ व्रतियों द्वारा सूप और दउरा को तैयार किया गया है. परंपरागत विधि विधान का पालन किया जा रहा है. छठ व्रती अन्नू कुमारी कहती हैं कि इस कार्य में उपवास में होने के बाद भी उन्हें थकान का अनुभव नहीं होता है. कहती हैं कि उन्हें काफी बेसब्री से इन्तेजार है कि कब वे छठ घाट पर जाएं और डूबते सूर्य को अर्ध्य दें. बकौल अन्नू, वे परिवार के साथ ही समाज की सुख शांति की कामना भगवान सूर्य से करेंगी.
बहरहाल, कुछ घंटे बाद ही लोग छठ घाट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्ध्य देगी इसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. छठ व्रतियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
Recent Comments