गुमला (GUMLA) : पूरे देश मे विगत वर्षों से कोरोना के कारण छठ का पर्व प्रभावित रहा. इस बार थोड़ी राहत है, जिसके कारण इस बार छठ पर्व को लेकर जितना आम लोग उत्साहित हैं, उतना ही प्रशासन भी लोगों के इस उत्साह में पूरी व्यवस्था बेहतर करने में लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा सभी छठ घाट की नियमित रूप से साफ-सफाई की जा रही है. जिले के डीसी एसडीओ लगातार व्यवस्था का मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.
उपायुक्त ने लिया छठ घाटों का जायजा
आज छठ महापर्व का पहला अर्घ्य है जिसमें अस्तलचगामी भगवान भास्कर को लोगों द्वारा अर्घ्य दिया जाता है. इसके लिए छठ घाट पूरी तरह से तैयार है. इसका जायजा लेने के लिए जिला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा और एसडीओ रवि आनंद लगातार छठ घाटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी और एसडीओ ने छठ घाटों की अंतिम तैयार की मॉनिटरिंग के लिए वन तालाब, सिसई रोड तालाब और मुरली बगीचा तालाब का मॉनिटरिंग किया. डीसी ने प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही छठ पूजा समिति के वॉलेंटियर को दो दिन विशेष रूप से चौकस रहने की सलाह दी है. साथ ही डीसी ने सभी मेडिकल टीम को विशेष रूप से सावधान रहने को भी कहा है.
वहीं एसडीओ रवि आनंद ने कहा कि डीसी सर के सारे आदेश का का पूरी तरह पालन करने के साथ ही कहीं भी किसी प्रकार की कोताही नहीं की जा रही है. एसडीओ रवि आनंद ने कहा कि कोरोना में थोड़ी राहत मिलने के कारण लोग जितना उत्साहित हैं, उनके उत्साह को सुरक्षित माहौल में पर्व के दौरान बरकरार रखने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी भी अलर्ट हैं. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न छठ घाट के साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. छठ पर्व को लेकर लोगो के उत्साह के साथ ही जिस तरह से प्रशासनिक पदाधिकारियों में भी उत्साह है, उससे पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. लोग इस बार काफी अच्छी तरह छठ का पर्व मनाने की उम्मीद बनाये हुए हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला
Recent Comments