पटना (PATNA) - पटना के हैं लालाजी टोला में थर्ड जेंडर यानी किन्नर समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से छठ पर्व किया गया. इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने अपने नृत्य संगीत से सबका मन मोह लिया. किन्नर मधुमीता ने कहा कि  बिहार में इस बार पटना सहित सभी जगह शांति और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में छठ समपन्न हो गया. ये छठी मईया की कृपा ही कहिये कि पिछले चार दिनों के लिए पटना दुल्हन की तरह सज जाती. सडक़ गलियों की साफ सफाई हो जाती है. अपराध का ग्राफ शून्य हो जाता है.

भक्ति के बयार में पूरा पटना इन चार दिनों में डूबा नजर आया. छठ व्रतियों को आते जाते कोई कष्ट ना पहुंचे इसका ध्यान हर कोई रखता है.  पर्व में समाज के लिए कई संदेश समाहित है. सामूहिकता, समरूपता,  भाईचारा, स्वच्छता ,प्रकृति से प्रेम, समर्पण, सादगी और अपने जड़ परम्परा और मूल्य से जुड़े रहना शामिल है.

 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद