जामताड़ा (JAMTARA) - 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व गुरुवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद संपन्न हुआ. सुबह ही लोग अजय नदी किनारे पहुंचे. वरुण देव को साक्षी मानकर बहते हुए नदी के पवित्र स्वच्छ जल में खड़ा हो कर व्रतियों ने अर्ध्य दिया. इसमें एसपी दीपक कुमार सिन्हा और एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. छठ घाट के विहंगम दृश्य में दूर तक श्रद्धालुओं का जन सैलाब दिखा. बता दें कि छठ घाटों में हर ओर आतिशबाजी हो रही थी. वहीं आज से ही अगले बरस फिर से छठ के आने का इंतजार शुरू है.
रिपोर्ट : आरपी सिंह, जामताड़ा
Recent Comments