गुमला(GUMLA) - छठ पूजा के दौरान गंगा आरती की परंपरा आज भी कायम है. इसका अद्भुत नजारा गुमला के कोयल नदी के किनारे देखने को मिला. जहां लोग दीप प्रज्वलित कर पहले तो गंगा की आरती की. उसके बाद परिवार की सुख शांति की कामना करते हुए दीप नदी में  प्रवाहित किया. स्थानीय लोगों की माने तो वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. लोगों की मान्यता है कि इस तरह से करने से परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहता है. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हुए. जो लोग छठ करते है वह तो दीप जलाते ही हैं. साथ ही वे लोग भी दीप जलाते हैं, जो लोग घाट पर पहुंचते हैं.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला