रांची (RANCHI) : शुक्रवार यानि 12 नवंबर को कैबिनेट की बैठक आहूत की गई है. कैबिनेट की  यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही  है.

उम्मीद जाहिर की जा रही है कि शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की इस बैठक में  कई महत्वपूर्ण एजेंडा  पर मुहर लग सकती है. झारखंड में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट में कमी के मुद्दे पर आम जनता और विपक्षी पार्टी की ओर से मांग की जा रही है, उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को वैट कम करने पर मुहर लगा सकती है . इसके अलावा पारा  शिक्षकों को बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी वेतनमान दिया जा सकता है. नियुक्ति नियमावली में भी बदलाव को लेकर  कैबिनेट फैसला ले सकती है. कई और अन्य विषय पर भी शुक्रवार को कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची