धनबाद (DHANBAD) - उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व संपन्न हो गया है. कोयलांचल धनबाद में पूरे भक्ति भाव के साथ पिछले 4 दिनों से चली आ रही छठ पूजा आज संपन्न हो गई है.
छठ पूजा को लेकर जहां आम से लेकर खास सभी लोगों ने घर आंगन की साफ सफाई के साथ प्रशासन की सहयोग से छठ घाटों की साफ-सफाई कराई थी. वहीं धनबाद के सभी छठ घाटों पर इसका विशेष आयोजन किया गया. धनबाद का पम्पू तालाब घाट अपने विधुत सज्जा के लिए खास रहा तो दूसरी ओर बेकार बांध का राजेंद्र सरोवर तालाब अपने खूबसूरत घाट व साफ सफाई के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इधर हाउसिंग कॉलोनी के छठ घाट तालाब पर जहां विशेष पूजा का आयोजन किया गया, वहीं पहली बार यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा बनाई गई थी. जिसका उद्घाटन बुधवार को ही विधायक राज सिन्हा ने किया था. वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने छठ पूजा को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कोरोना के मामले में थोड़ी कमी आने के कारण इस बार छठ घाटों पर रौनक ज्यादा दिखी. कई जगह पर आस्था का सैलाब देखने को मिला. हालांकि कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को देखते हुए कुछ लोगों ने अपने घर की छत ऊपर ही और अस्थाई पोंड बनाकर छठ करना मुनासिब समझा. वहीं धनबाद के आम से लेकर खास सभी लोगों ने किस प्रकार छठ पूजा मनाया और धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी छठ तलाब से लेकर पप्पू तलाब, बेकार बांध राजेंद्र सरोवर तालाब और घरों में किस प्रकार छठ संपन्न हुए इसका जायजा लिया हमारे "द न्यूज़ पोस्ट" के ब्यूरो चीफ अभिषेक कुमार सिंह ने..
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments