गुमला(GUMLA) - घाघरा प्रखंड के कुगांव पंचायत में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर 24 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही संजय उरांव के द्वारा दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन दिया है.

शारीरिक और मानसिक रुप से कमजोर के साथ दुष्कर्म

अपने आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी बेटी बचपन से ही शारीरिक और मानसिक रुप से कमजोर है.  कुछ दिन पहले जब पीड़िता की मां उसे नहला रही थी तब पीड़िता का पेट कुछ असामान्य दिखा. तब यह मालम सामने आया. जिसके बाद पीड़िता से पूछा गया तो वह गांव के ही संजय उरांव का नाम बताया. जिसके बाद घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

लिखित शिकायत दर्ज

इस संबंध में थानेदार अभिनव कुमार ने कहा कि आवेदन मिलते ही करवाई किया गया है. गांव में जा कर दुष्कर्म की पीड़िता से आरोपी का नाम पूछा गया तो पीड़िता ने गांव के ही संजय उरांव का नाम लिया है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़िता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए कदम उठाया जा रहा है.

रिपोर्ट : रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला