धनबाद (DHANBAD) : गुरुवार को कतरास का निचितपुर ताबड़तोड़ गोलियां की आवाज से कांप गया. निचितपुर के निवासी शंकर जायसवाल व रंजीत जायसवाल के घर पर तीन दर्जन करीब हलावरों ने हमला बोला. वाहनों में तोड़-फोड़ की.
कतरास निचितपुर के निवासी शंकर जायसवाल व रंजीत जायसवाल के घर तीस चालीस युवकों ने हमला किया. जानकारी के मुताबिक उनके घर में हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की.आधा दर्जन से अधिक हवाई फायरिंग हमलावरों द्वारा की गई. विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कतरास पुलिस मौके पर पहुंच चुकर है. बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
हवाई फायरिंग से कांपा कतरास, तीन दर्जन से अधिक हमलावरों ने की तोड़फोड़

Recent Comments