पलामू (PALAMU) : ज़िले के प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर से बुधवार की रात डेढ़ लाख की चोरी हो गई है. चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर बैटरी, एक डीवीआर, सीसीटीवी कैमरा, एक इंडक्शन, टेबल- कुर्सी समेत कई समान उड़ा ले गए.

हैदरनगर थाना को दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक छठ पूजा को लेकर स्कूल बंद था. गुरुवार को जब स्कूल खुला तो देखा गया कि वहां से कई सामान गायब हैं. स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी हैदरनगर थाना को दी है. बहरहाल पुलिस इसकी समाचार लिखे जाने तक चोरी की घटना का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस घटना में चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर भी साथ ले गये. इसलिए चोरों का पता लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. स्थानीय प्लस टू हाइस्कूल की प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को स्कूल खुलने पर उन्हें पता चला कि अज्ञात चोरों ने एक कमरा का ताला तोड़कर बड़ी बैटरी, एक डीवीआर, एक सीसीटीवी कैमरा, एक मॉनिटर व सात कुर्सियां की चोरी की है.