पाकुड़ (PAKUR) - पाकुडिया प्रखंड में कोरोना वेक्सिनेशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने को लेकर अब खुद उपायुक्त वरुण रंजन ने मोर्चा थाम लिया है.  उपायुक्त वरुण रंजन ने वैसे गांवों का दौरा किया जहां अभी भी सैकड़ों लोग वेक्सिनेशन नहीं लिए हैं. उपायुक्त ने प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल राजपोखर पंचायत के राजपोखर मस्जिद टोला का दौरा किया. लोगों को वेक्सिनेशन के महत्व के बारे में बताया. शुक्रवार को आयोजित होनेवाले ग्रामीण वेक्सिनेशन कैम्प में पहुंचकर वेक्सीन जरूर लेने की अपील की. 

जिला उपायुक्त ने गांव की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, प्रेरक दल के सदस्यों, जेएसएलपीएस के मोटिवेटर दीदियों को  हर हाल में पंचायत में शत प्रतिशत वेक्सिनेशन  का निर्देश दिया.  उपायुक्त ने लकडापहाडी, मोगलाबान्ध,  पाकुडिया आदि पंचायतों के गांवों का दौरा कर आम जनों से कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने, खाने से पूर्व हाथ की बेहतर ढंग से बार बार साबुन से धोने, सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करने वेक्सीन का दोनों डोज जरूर लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : मोहम्मद आसिफ, पाकुड़