चाईबासा (CHAIBASA) - चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगाव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में जहां पुलिस ने नदी घाट में दफनाये गए तीनों शव बरामद किए हैं, वहीं हत्या के तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है.
आपसा विवाद के कारण हत्या
पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर नजदीक स्थित कोयल कारो नदी घाट पर दफना दिया गया था. बुधवार को आरोपी की निशानदेही पर बंदगांव पुलिस लाशों को बरामद की. वहीं देर शाम को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. जानकारी के अनुसार पोडेंगेर गांव के सालेम डांगा (48), उसकी धर्मपत्नी बेलानी डांगा (40) और छोटी पुत्री राहिल डांगा (13) की हत्या गांव के ही नौ लोगों द्वारा साजिश के तहत आपसी विवाद में कर दिया गया है. तीन की चाकू से गला रेत कर हत्या की गई है. यह तीनों रविवार की शाम से ही लापता थे. घर में चूल्हे पर भात बनाने वाली हांडी चढ़ी हुई थी और परिवार के तीन सदस्य गायब थे. खोजबीन के बाद गांव के ही मार्क्स डांगा को पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने हत्या करने की बात कबूल करते हुए दफनाये गये स्थल को बताया. जिसके बाद बंदगांव पुलिस कोयल कारो नदी घाट से तीनों की लाश बरामद की और उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए बुधवार की देर शाम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. इस आरोप में बंदगांव पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी किया है. जबकि पांच लोग फरार हैं. गिरफ्तारी आरोपी मार्क्स डांगा के बयान पर हुई है.
रिपोर्ट : जय कुमार, चाईबासा
Recent Comments