धनबाद (DHANBAD) - कतरास में गोली-बंदूक महज़ एक खिलौना बन कर रह गया है. यहां हमेशा से ही हमला के प्रतिशोध में हमला किए जाने की जैसे प्रथा सी बन गई है. घटना के होने के बाद बस पुलिस आ जाती है, खोखा बिनने. ऐसे में तो यही लगता है कि कतरास-बाघमारा में अवैध धंधेबाजों के मन में पुलिस का ज़रा सा भी डर नहीं रह गया है. अवैध धंधेबाज अब तक आउटसोर्सिंग परिसर, वाहनों और सड़क पर गोलिया चला रहे थे, लेकिन अब दिनदहाड़े घरों पर हमला बोल कर पुलिस और प्रशासन को ललकार रहे हैं. गुरुवार की यह गोली बारी की घटना जुआ में हार जीत को लेकर हुई.
गोलियों की आवाज से सहमा कतरास -बरोरा
जुआ के खेल में हार जीत के विवाद को लेकर कतरास के निचितपुर स्टेशन रोड और बरोरा थाना क्षेत्र के रंगुनिबाडी (लेढीडूमर) में गुरुवार जमकर गोली चली. बुधवार की रात कतरास के गांधी चौक में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में हार जीत से उत्पन्न विवाद गुरुवार की दोपहर तक एक हिंसक रूप में तब्दील हो गया. ताबड़तोड़ गोलीबारी से कतरास थाना क्षेत्र और बरोरा थाना क्षेत्र का इलाका थर्रा उठा. जब कतरास थाना क्षेत्र के निचीतपुर निवासी शंकर जायसवाल और रंजीत जायसवाल के आवास पर लगभग चालीस से पचास युवकों की टीम ने धावा बोलकर जमकर फायरिंग की और पांच वाहनों को तोड़ दिया.
किसी प्रकार लोगों की जान बची
हमलावरों की करतूत को देखकर भयभीत आसपास के घरों की महिलाएं अपने अपने बाल बच्चों के साथ अपने घरों में छिपकर बैठ गई. घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर आराम से वहां से चले गये. गोली बारी की आवाज सुनकर कर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए, और घटना के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया. जबकि दूसरी घटना में बरोरा थाना के रंगुनीबाडी (लेडीडूमर) निवासी अनुज सिंह पर गोली चली. भुक्तभोगी अनुज सिंह के अनुसार दिन करीब एक बजे जैसे ही वे घर से बाहर निकले, तभी घर के बाहर घात लगाकर खड़े करीब सात से आठ लीग मेरे ऊपर जान मारने के नियत से अचानक हमला कर दिया और गोली चलाने लगे, तब वे घर की ओर भागकर दरवाजे के पीछे छिपकर बैठ गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, लोगों को आता देख सभी हमलावर फरार हो गए.
प्रथामिकी दर्ज, कारवाई शुरू
मामले को लेकर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि दो पक्षों में जुआ खेल में हार जीत को लेकर विवाद हुआ था. उसी को लेकर उक्त घटना घटी है. पुलिस ने दोनों घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. छानबीन की जा रही है. दोनों के शिकायत पर प्रथामिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments