चतरा (CHATRA) - पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तस्कर राजेश कुमार, पिता ललन साव को मौके से गिरफ्तार कर उस पर थाना कांड संख्या 219/21 और धारा 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार के पंचायत चुनाव में उपयोग करने की थी मंशा
इधर प्रतापपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने बताया कि बरामद शराब को बिहार के पंचायत चुनाव में उपयोग करने के लिए भेजा जाना था. उन्होंने बताया किअलग-अलग कंपनियों की कुल 30 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब तथा वीवो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाईल बरामद किया गया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सत्यवान कुम्भकार, सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद मेहता व शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments