गढ़वा (GARWAH) : जिले में खुलेआम गांजा बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने धर-दबोचा. पुलिस को सूचना मिली कि जिले के टेम्पू स्टैंड के पास एक मोबाइल दुकान में अवैध तरीके से गांजा बेचा जा रहा है. जिसे लेने के लिए का भी लोगों की भीड़ लगी हुई है. सूचना मिलते ही जिला एसपी के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में गांजा खरीद रहे लोग भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने दुकानदार को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में दुकानदार ने बताया कि वह डेढ़ साल से अवैध गांजे की बिक्री कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने दुकान की छानबीन की, जिसमें पुलिस को दुकान के काउन्टर के नीच रखे झोले में 2 किलो और तीन सौ ग्राम के लगभग गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया और साथ ही दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट: शैलेश कुमार, गढ़वा