रांची(RANCHI) - कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुक्रवार को सीएलपी लीडर आलमगीर आलम के आवास पर आहूत की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी आरक्षण, मगही, अंगिका, भोजपुरी, जैसी भाषाओं को नियमावली में जोड़ना विधायकों की नाराजगी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मंत्री आलमगिर आलम ने कहा कि विधायकों की समस्याओं पर चर्चा की गई. आगे उन्होंने कहा कि हर माह यह बैठक बुलाई जाती है, लेकिन पूजा की वजह से यह बैठक 2 महीने बाद बुलाई गई. आगे उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं उन समस्याओं को लेकर हम मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे.
सरकार की कार्रवाई पर खड़े सवाल
आपको बताते चलें कि कांग्रेस कोटे से कई ऐसे विधायक है, जिन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. चाहे वह महागामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह हो, बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद हो या रामगढ़ की विधायक ममता देवी हों. इन तीनों विधायकों ने राज्य सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे. कहा था कि सरकार में इनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं. ऐसे में इन सभी मुद्दों को लेकर आज विधायक दल की बैठक में चर्चा की गई. वहीं बैठक के बाद कांग्रेस कोटे से महागामा की विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि ओबीसी आरक्षण, मगही, अंगिका, भोजपुरी जैसी भाषाओं को नियमावली में जोड़ना और विधायकों की समस्या पर चर्चा की गई. आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई ऐसे समस्याएं हैं. उन समस्याओं पर भी बातें हुई हैं.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments