जामताड़ा (JAMTARA)  में कई वर्षों से धान खरीददारी में संबंधित विभाग शिथिल है. लिहाजा किसानों की परेशानी सुरसा के मुंह की तरह फैलते चली जा रही है. इन्हें राहत देने के लिए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कृषि, कोऑपरेटिव सहित सभी प्रखंड के आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया. ‌इन्हें उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि धान कटाई शुरू होने से पहले किसानों का नाम सूचीबद्ध कर लिया जाए. 

वर्षों से परेशानी झेल रहे किसान

एक दो समस्या को लेकर जिले भर के किसानों को वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विवादित किसानों के नाम को चिन्हित कर समस्या का समाधान करें. धान खरीदारी समय से हो. ऐसा नहीं करने पर उपायुक्त ने कठोर रवैया अपनाने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान और मजदूर जिले में सबसे अधिक परेशान हैं. उनके मामले में विभाग व्यवहारिक बने. उन्हें लगे कि सरकार और जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के साथ  खड़ा है. उन्हें परेशान करने का अर्थ किसानों का हौसला तोड़ने जैसा है. इस बैठक की जानकारी डीडीसी, अनलेश लकड़ा ने मीडिया को दिया.

रिपोर्ट : आरपी सिंह, जामताड़ा